Coronavirus पर बनी इन फिल्मो को आपको जरुर देखना चाहिए
Coronavirus के महामारी बनने के बाद आपके मन में बहुत से सवाल उठते होंगे की virus केसे फैलता है और महामारी बनने के बाद यह मानवों के लिए कितना खतरनाक हो सकता है क्या इससे हमारी मानव सभ्यता को खतरा हो सकता है यू तो फिल्मे मानव की कल्पना होती है लेकिन अभी जो स्थिति Coronavirus की बजह से दुनिया में बनी हुई है जिस तरह अभी हमारा देश Lockdown में है दुनियाभर से लोगो के मरने की खबरे आ रही है इसको देखकर यही लगता है की इन फिल्मो में की गयी कल्पना आज हमारे कही न कही सच भी हो सकती है तो आईये जानते है आज की दुनिया की स्थिति से मिलती हुई 5 फिल्मो के बारे में |
1 . CONTAGION
CONTAGION फिल्म को डायरेक्ट किया Steven Soderbergh ने यह फिल्म 2011 में आई| फिल्म हाल ही में बहुत चर्चा में आई है इसके बारे में सुना है यह फिल्म लोगो के मन में डर बैठा देती है चलिए जानते है क्या है इस फिल्म में चमगादड़ और सूअर से वायरस फेलता है दुनिया में बहुत से लोगो के मरने की खबरे आ रही है एक एलेन नाम का बंदा कहता है की उसने अपना इलाज एक होम्योपेथिक दवाई से किया है इस दवाई को खरीदने के लिए होड़ मच जाती है होंकोग में WHO के डॉक्टर को बंदी बना लिया जाता है क्या इन सब बातो के चलते वायरस को रोका जा सकेगा क्या दुनिया वापस से पटरी पर लौट पायेगी ये है इस फिल्म की कहानी यह फिल्म बहुत फेमस और अच्छी फिल्म है यह फिल्म आपको जरुर देखनी चाहिए |
2 . VIRUS
इस फिल्म को डायरेक्ट किया है आशिक अबू ने यह एक मलयाली फिल्म है जो 2019 में आई वायरस फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है 2018 केरल में निपाह वायरस फैला थे जिसमे 17 लोगो की जान गयी थी इसी वायरस से प्रेरणा लेकर यह फिल्म बनी है क्या है आईये जानते है क्या है इस फिल्म में एक लड़के को हॉस्पिटल में भर्ती किया जाता है बुखार और उलटी के लिए कुछ समय बाद उसकी देखभाल कर रही नर्स को साँस लेने में दिक्कत होने लगती है फिर पता चलता है की ये कोई वायरस है पूरे शहर में मरीजो की संख्या बढ़ने लगती है कुछ डॉक्टर इस महामारी से लड़ने की कोशिश करते है यह फिल्म महामारी पर बनी एक अच्छी इंडियन फिल्म है इसे आपको जरुर देखना चाहिए
3. Blindness
Blindness फिल्म को डायरेक्ट किया है Fernando Meirelles ने इस फिल्म में Japan में कार चलते हुए एक लड़के लो दिखना बंद हो जाता है और वो जिस डॉक्टर के पास जाता है वो भी अँधा हो जाता है महामारी तेज़ी से फेल रही है इसे रोकने के लिए सब अंधे हो गये लोगो को एक जगह Quarantine में डाल दिया जाता है डॉक्टर की पत्नी डॉक्टर के साथ जाने के लिए अंधे होने का नाटक करती है कैंप के अन्दर खाने के लिए लड़ाई होती है और बाहर शहर के भी हालत ठीक नही है अब देखना है क्या होता है फिल्म में इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी यह भी एक अच्छी फिल्म है |
4. 28 DAYS LATER
28 Days Later फिल्म को डायरेक्ट किया है Danny Boyle ने यह फिल्म 2002 में आई थी चलिए जानते है क्या है इस फिल्म में | जिम नाम का एक व्यक्ति जो कोमा में था 28 दिन बाद कोमा से बाहर आता है देखता है की दुनिया बर्बाद हो चुकी है एक वायरस की बजह से जो चिम्पांजी से फैला है और जिस किसी को भी यह वायरस लगा वो ज़ोंबी (Zombie) बन गया पुरे शहर में सिर्फ ज़ोंबी ही ज़ोंबी घूम रहे है बचे हुए चार लोग कब तक इस वायरस से बाख पायेगे इसी बारे में यह ज़ोंबी लवर्स के लिए बहुत अच्छी फिल्म है
5 . OUTBREAK
OUTBREAK फिल्म को डायरेक्ट किया है Wolfgang Petersen ने यह फिल्म 1995 में आई थी आईये जानते है क्या है फिल्म में अफ्रीका के जंगल मोतावा वायरस मिला वहा से एक बंदर को स्मगल करके अमेरिका लाया जाता है एनिमल टेस्ट लेबोरेटरी का एक कर्मचारी उस बन्दर को चुरा कर ब्लैक मार्किट में बेच देता है और फिर वहां पर वायरस फैल जाता है कुछ लोग चाहते है उस शहर पर बम से हमला करके वायरस OUTBREAK को रोक दिया जाए कुछ लोग वायरस से Bio Weapon बनाना चाहते है इसी बीच महामारी से लड़ रहे आर्मी के ऑफिसर लोगो को बचाने के लिए क्या क्या करते है ये फिल्म में आपको देखना होगा यह फिल्म इतनी पुरानी होने पर भी बहुत अच्छी फिल्म है | यह फिल्म आपको एक बार जरुर देखनी चाहिए
अगर आप और किसी से भी Related Movies की लिस्ट चाहते है तो Comment करिए हम आपकी Request से Related पोस्ट जरुर पब्लिश करेगे | Share Post and Subscribe Blog.
-Thank You
Post Share करने के लिए नीचे दिख रहे Facebook,twitter के टैब पर क्लिक करे
Post a Comment
Post a Comment