Coronavirus Symptoms : कोरोना वायरस के इन लक्षणों को भूलकर भी नज़र अंदाज़ न करे
Coronavirus : (NCOV,NOVEL,COVID-19) का पूरा नाम मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम कोरोना वायरस है चीन में कोरोना वायरस का पहला केस मिला था चीन में 2900 करीब मौते भी हुई है और संक्रमित लोगो का इलाज भी चल रहा है कोरोना वायरस वुहान और शंघाई के बाद बीजिंग में भी फैल चुका है और अब यह वायरस अब सऊदी अरब ,जापान ,सिंगापुर ,अमेरिका ,इटली ,ईरान ,भारत में भी फैल रहा है अभी हल ही में भारत में दिल्ली और अन्य शहरो में भी पॉजिटिव केस मिले है Coronavirus भारत में भी तेज़ी से फैल रहा है आईये जानते है Coronavirus के लक्षण और बचाव के तरीके और कोरोना वायरस क्या है
Coronavirus क्या है
Coronavirus एक अकेला वायरस नही है बल्कि यह फेमिली वायरस है कोरोना की फेमिली में सात वायरस है यह कोरोना फेमिली का अभी खोजा गया नया वायरस है जिसे NCOV,NOVEL,COVID-19 भी नाम दिए गए है Coronavirus बैसे तो जानवरों में पाया जाता है लेकिन यह ZOONOTIC वायरस है ZOONOTIC का मतलब की ऐसा वायरस जो जानवरों में से इंसानों में भी फैल सकता है यह वायरस सीधे आपके रेस्पिरेटरी सिस्टम (फेफड़ो )को नुकसान पहुचाता है इसलिए इसका पूरा नाम मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम कोरोना वायरस है
Coronavirus के लक्षण क्या है
कोरोना वायरस के लक्षण बिल्कुल सामान्य ही है इसलिए यह जल्दी पता नही लग पता की आप वायरस से संक्रमित है या नही आम तोर पर यह लक्षण 2 से 14 दिनों में दिखने लगते है
जुकाम
साँस लेने में तकलीफ
बुखार
खांसी
नाक बहना
गले में खराश की तकलीफ
Coronavirus खतरनाक क्यों है
Coronavirus के लक्षण इसे इतना खतरनाक बनते है क्योकि Coronavirus के लक्षण जो सीजनल बुखार जेसे ही होते है इसी बजह से लोग आम तोर पर नज़र अंदाज़ कर देते है या हलकी फुलकी दवाईयां लेकर काम चला लेते है डॉक्टर भी जल्दी कोरोना संक्रमण पकड़ नही पाते और तब तक संक्रमण बहुत बढ़ चुका होता है और इस वायरस का मोर्टेलिटी रेट यानि इससे होने वाली मौतो की दर 3.5 % से भी ज्यादा है मतलब की Coronavirus के संक्रमण के 3.5 फीसदी से भी ज्यादा मामलो में मरीज की मौत हो जाती है इस वायरस का वैक्सीन अभी तक खोजा नही जा सका है बहुत से देश Coronavirus का वैक्सीन तैयार करने को कोशिश कर रहे है कोरोना वायरस को WHO (World Health Organization) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है Coronavirus दुनिया का तीसरा सबसे खतरनाक वायरस है बसे मार्बर सबसे ज्यादा 90% मोर्टेलिटी रेट वाला वायरस है
Coronavirus से बचने के उपाय
जो लोग विदेशो की यात्रा करते है वो कोरोना संक्रमित देश में उतरने और वह से वापस आने के पहले टेस्ट जरुर करवाए
हाथ मिलाने या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचे
बहार निकलते समय मास्क पहन कर निकले
सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचे
Coronavirus संक्रमित देशो में जाने से बचे
#Coronavirus
उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी एसी ही जानकारी से भरी पोस्ट पड़ने के लिए सब्सक्राइब करे हमारा ब्लॉग MicroTech Town- By Dannu
Post a Comment
Post a Comment