Bitcoin क्या है,Bitcoin mining क्या है

Bitcoin क्या है और कैसे खरीदा जा सकता है 

Bitcoin क्या है आप में से कुछ लोगो ने बिटकोइन के बारे में इन्टरनेट सोशल मीडिया पर सुना होगा आज हम बिटकॉइन के बारे में  विस्तृत रूप में जानेगे की यह कैसे काम करता है और कैसे हम Bitcoin से पैसे कमा सकते है और आज के समय में बिट कॉइन की कीमत कितनी है 

1 Bitcoin = 455,528.92 Rs.
1 Bitcoin = 1,116.74 $ 

Bitcoin


    

Bitcoin क्या है  


Bitcoin एक Digital currency है बिटकॉइन जनवरी 2009 में अस्तित्व में आई बिटकॉइन को  SATOSHI NAKAMOTO नाम के शख्स या ग्रुप ने बनाया लेकिन अभी तक SATOSHI NAKAMOTO के बारे में किसी के भी पास कोई जानकारी नही है
SATOSHI NAKAMOTO के पास बिटकॉइन लाने के पीछे दो मकसद थे पहला पैसे भेजते समय किसी भी तीसरी पार्टी को हटाना या मध्यस्थता करने वाले को हटाना जैसे को हम किसी को रूपए भेजते है तो बैंक मध्यस्थता करता है 
और दूसरा लेनदेन में लगने वाली फीस को कम करना जब हम क्रेडिट कार्ड के जरिये पेमेंट करते है तब हमें 1 या 2 प्रतिशत फीस लगती है और जब हम विदेश में पैसे भेजते है तो बैंक हमसे अच्छी फीस वसूलते है वही  बिट कॉइन में फीस बहुत कम होती है 



Bitcoin

Bitcoin कैसे काम करता है 

Bitcoin दुनिया की पहली Decentrilize Digital Currency है जो बिना किसी थर्ड पार्टी(mediator) के काम करती है Bitcoin का कोई मालिक नहीं है और न ही किसी गवर्मेंट अथॉरिटी या गवर्मेंट एजेंसी का इस पर कोई नियंत्रण है बिटकॉइन  Peer to Peer नेटवर्क में काम करता है जिसमे बिटकॉइन का लेन देन सीधे आपके और जिसको आप बिटकॉइन भेजना चाहते हो उसके बीच होता है 


Bitcoin

Bitcoin में इन्वेस्ट कैसे करे 

बिटकॉइन में इन्वेस्ट करने के लिए सबसे पहले आपको Bitcoin wallet बनाना होगा इंडिया में Zebpay, Unocoin, Buyucon, Coinsecure इन जैसे कई सारे बिटकॉइन Exchange है जिनके साथ आप बिटकॉइन वालेट बना सकते हो बिटकॉइन वालेट का एक पता होता है बिट कॉइन  वालेट का पता बैंक अकाउंट नम्बर की तरह होता है तो किसी को अगर आपको बिट कॉइन भेजने है तो उसे आपके बिट कॉइन पते पर भेजने होंगे हर बिट कॉइन वॉलेट को एक Public key और Privet key होती है जब आप किसी को बिट कॉइन भेजते हो तो उसके साथ आपकी डिजिटल सिग्नेचर बनती है उस डिजिटल सिग्नेचर की मदद से नोड्स यानि कंप्यूटर सुनिश्चित करते है के जितने बिट कॉइन आप भेज रहे हो उतने बिट कॉइन आपके पास है या नही आपके पास उन बिट कॉइन की Privet key है या नही इसके साथ बाकि की कुछ डिटेल्स चेक करते है और आपका लेनदेन पूरा करते है 



Bitcoin

Bitcoin में कौन सी Technology उपयोग की जाती है 

बिट कॉइन में ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी उपयोग की जाती है ब्लॉक चेन का मतलब एक पब्लिक ledger होता है इसमें बिट कॉइन के जितने भी लेनदेन होते है उनका रिकॉर्ड ब्लॉक चेन में होता है उस ब्लॉक चैन में आपको पहले लेनदेन से लेकर अभी हाल ही में हुए लेनदेन भी देख सकते है ब्लॉक चेन में नया लेनदेन जोड़ने का काम  Miners करते है 



Bitcoin

आईये जानते है Miners कौन होते है 

जब हम माइनिंग के बारे में सुनते है तो हमारे दिमाग में हीरे या फिर कोयले की माइनिंग याद आती है लेकिन बिट कॉइन में माइनिंग का मतलब होता है की पब्लिक ledger को Maintain करना और अपनी इस सेवा के बदले में miners को पुरस्कार के रूप में बिट कॉइन और लेनदेन की फीस मिलती है जो बिट कॉइन miner को पुरस्कार में बिट कॉइन मिलते है बो नये बिट कॉइन होते है माइनिंग करने में बहुत ज्यादा कंप्यूटर की पॉवर लगती है माइनिंग करने के लिए आपके पास अच्छा हार्डवेयर की और पॉवर की जरुरत होती है


   
Bitcoin


Bitcoin

   

 मुझे उम्मीद है की आपको समझ में आ गया होगा की Bitcoin क्या है और उसमे केसे इन्वेस्ट कर सकते है और Bitcoin के क्या फायदे और नुकसान है 

Blog by Dannu


अगर आप ऐसे ही रोचक पोस्ट पड़ना चाहते है तो सब्सक्राइब कीजिये हमारे ब्लॉग को 

Post a Comment