How to create bootable Pendrive in hindi

            आप कैसे ISO फाइल के साथ Pen drive को bootable बनाएंगे

अपने कम्प्यूटर में Window Install करने के लिए आपको Pen drive को bootable बनाना पड़ता है क्या आपको पता है दो तरीको से  Pen drive को bootable बनाया जाता है एक तो किसी सॉफ्टवेयर (Yumi, rufus ) का इस्तेमाल करके और एक अपने कम्प्यूटर के CMD (Command Prompt) Tool की मदद से 

1. सबसे पहले आपको YUMI या Rufus सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना है यहाँ पर में YUMI ( Your Universal Multiboot Installer) डाउनलोड कर रहा हु | 

Download link: https://www.techspot.com/downloads/6171-yumi.html (Copy paste in your browser)


YUMI



2. सॉफ्टवेयर को Install करने के बाद Open करे | उसके बाद आपको सॉफ्टवेयर में अपनी Pendrive को सेलेक्ट करे जैसा की नीचे लाल बॉक्स में दर्शाया गया है |  अगर आपका Pen drive शो नहीं हो रहा है तो आप Show All Drives के आगे बने बॉक्स में क्लिक करे |

YUMI



3. इसके बाद अगले बॉक्स में जो ऑपरेटिंग सिस्टम (Windows,linux,Ubantu.etc) आप अपने कम्प्यूटर में Install करना चाहते है उसे Select करना है  Windows के लिए आप Multiple Windows Vista/7/10/ Installers Select कर सकते है |  


YUMI



4 .  अब आपको Browse पर क्लिक करके उस ISO फाइल को खोज कर उसे Select करना है जैसा की फोटो में लाल बॉक्स में दर्शाया  गया है | 


YUMI


5.  अब आपको Create पर क्लिक करना है और आपकी पेन ड्राइव बूट होना शुरू हो जाएगी यह प्रोसेस पूरी होने के बाद आपकी पेन ड्राइव बूट हो जाएगी इस प्रोसेस में लगभग 5-10  मिनिट का समय लग सकता है | 

YUMI

 आपकी पेन ड्राइव के बूट होने के बाद आप किसी भी कम्प्यूटर में विण्डो इनस्टॉल कर सकते है 





➤ अगली पोस्ट में हम जानेगे की कैसे अपने कम्प्यूटर में विंडो इनस्टॉल की जाती है |



यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी है तो हिंदी में ऐसे ही और जानकारियों को प्राप्त करने के लिए  हमारे blog को Share और Subscribe कीजिये |  ताकि आपको हमारी नई पोस्ट का नोटिफिकेशन मिल सके | 




Post a Comment