Paatal lok Amazon Prime Web Series Review | Micro tech town

Paatal lok Web series Review


Paatal lok web series


Hello Friends,

                                  अभी हाल ही में Amazon Prime video  पर आई वेब सीरीज पाताल लोक खासी चर्चा में है अगर आप भी क्राइम ,थिलर ,सस्पेंस ,मिस्ट्री  वेब सीरीज को पसंद करते है तो यह आपके लिए मनोरंजक साबित होगी आगे हम जानेगे की इस वेब सीरीज की स्टोरी क्या है में आपको स्टोरीलाइन बताउगा क्योकि में सस्पेंस का मज़ा किरकिरा नही करना चाहता इसे आप amazon Prime video पर देख सकते है इसमें कुल 9 एपिशोड्स है अगर आप इसको एक ही दिन में देखना चाहते है तो लगभग 7 घंटे शहीद करने होंगे और यह एक 18+ शो है इसमें गाली ,गलौच , मार काट से लेकर बहुत कुछ है इसलिए इसे परिवार के साथ न देखे आप शर्म से नीले,पीले,लाल भी पढ़ सकते है  :)


आईये जानते है क्या है वेब सीरीज में 

Paatal lok web series में दुनिया को तीन भागो में बांटा गया है भगवान् जो दुनिया चलाते है और इंसान जो धरती पर भगवान् के नोकर है और पाताल लोक के कीड़े जो कभी कभी इंसान को काट लेते है जिनसे शायद भगवन भी डरते है इसकी कहानी एक मर्डर की प्लानिंग की है मर्डर की प्लानिंग की जाती है एक टीवी चैनल के फेमस एंकर संजीव मेहरा की | संजीव मेहरा जो गवर्मेंट के खिलाफ आवाज उठाते है जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल भी किया जाता है और जान से मारने की धमकी भी दी जाती है मर्डर प्लानिंग का कनेक्शन जुड़ता है ऐसे चार लोगो के साथ जिनकी पिछली जिन्दगी के कुछ ऐसे रहस्य होते है जिसने इन्हें पाताल लोक का कीड़ा बनने को मजबूर कर दिया है एक लड़का जो तीन मर्डर करने के बाद दिल्ली में छुपा हुआ है और एक नार्मल जिन्दगी गुजार रहा है दूसरा कबीर जो खुदको हिन्दू बताता है पर उसके नाम के पीछे लगा M कुछ और ही साजिस के तरफ इशारा करता है तीसरा या तीसरी है मैरी जो खुदको निर्दोष बता रही है और तीनो से कोई भी कनेक्शन होने से इनकार कर रही है और चौथा और सबसे खतरनाक करैक्टर जो की एक गेंगेस्टर है और मोस्ट वांटेड भी है उसका सबसे प्रिय हथियार है हथोड़ा जिससे ये अभी तक 45 लोगो  को टपका चुका है 

paatal lok web series


और इस केस को हाथीराम नाम के मामूली से इंस्पेक्टर हैंडल कर रहे है जो की जल्द से जल्द इस केस को  सोल्व करके पुलिस विभाग में अपनी काबिलियत साबित करना चाहते है कहानी तब मोड़ लेती है जब हाथीराम के हाँथ कुछ सबूत लगते है जो इस केस का कनेक्शन कुछ बड़े बिजनेसमैन और पावरफुल पोलिटिशियन से जोड़ते है इसके बाद हाथीराम को बड़ी ही सफाई से इस केस से हटा दिया जाता है   और केस को CBI को सोंप दिया जाता है जो लोगो के सामने एक कहानी बनाकर गवर्मेंट को पब्लिक का हीरो बना देती है अब क्या हाथीराम सिस्टम और सरकार के खिलाफ जाकर इस केस के पीछे छुपे हुए मकसद का पता लगा पाते  है या फिर सिस्टम और सरकार से टकराना इनकी सबसे बड़ी भूल साबित होती है वेब सीरीज में आपको जबरदस्त सस्पेंस और मिस्ट्री देखने को मिलेगी और साथ ही कुछ सवालों के जवाव की क्या पाताल लोक के कीड़े उतने ही बुरे होते है जितना की उन्हें बताया जाता है या उसके पीछे कोई और कहानी होती है और आखिरकार संजीव मेहरा के मर्डर के प्लानिंग का मास्टरमाइंड कौन है सभी सवालों के जवाब मिलेंगे आपको Paatal lok Web Series में |

में मिलता हु आपको अगली पोस्ट में कुछ नई वेब सीरीज या मूवीज के साथ Thank You  

 

Post a Comment